अवैध रूप से संचालित स्काई हास्पिटल में आप्रेशन के दौरान प्रसूता की मौत
आपको बताते चलें कि जनपद कन्नौज के नगर थाना क्षेत्र के मढपुरा गांव में चल रहा है स्काई नर्सिंग होम जो कि अवैध रूप से संचालित था जिसका संचालक कृष्ण कुमार उर्फ संजीव प्रजापति जोकि अवैध तरीके से ऑपरेशन करता था आदमपुर गांव की एक प्रसूता की मौत हो गई थी जिसको लेकर आज परिजनों ने किया था हॉस्पिटल का घेराव जिसकी खबर को हमने प्रमुखता से दिखाया था जिसके बाद सीएमओ ने संज्ञान लेकर अवैध रूप से संचालित हॉस्पिटल को सीज करा दिया है और संचालक कृष्ण कुमार उर्फ संजीव प्रजापति व उसकी पत्नी संगिनी सरिता प्रजापति ब रजत प्रजापति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है
मृतका के पति ने बताया कि पहले हमसे हास्पिटल संचालक कृष्ण कुमार ने 10लाख रुपए देकर मामला को निपटाने की बात कही थी बाद में जाति सूचक गालियां दे रहा है और मार पीट की धमकी दे रहा है फर्जी डॉक्टर
क्या तालग्राम में भी किसी घटना के इंतजार में विभाग
सीएमओ ऑफिस की फाइल में बंद जय मां हॉस्पिटल और धरातल पर चालू
दो कागजों के बीच फसा हॉस्पिटल
जनपद कन्नौज में स्वास्थ्य विभाग की चरमराई व्यवस्था
आपको बताते चलें की जनपद कन्नौज के ताल ग्राम क्षेत्र अंतर्गत संचालित जय मां हॉस्पिटल जोकि पिछले कई वर्षों से सीएमओ की जानकारी के अनुसार ऑफिस की फाइलों में दर्ज नहीं है या यूं कहें कि उसका रजिस्ट्रेशन नहीं है जिसके बावजूद नोटों और अपने रसूख के दम पर जय मां हॉस्पिटल की संचालक या नर्स गीता शाक्य हॉस्पिटल को संचालित कर रही है इतना ही नहीं हॉस्पिटल बंद होने की पुष्टि स्वयं सीएमओ ने एक आरटीआर के माध्यम से दी है और इतना ही नहीं सारी जानकारी होने के बावजूद भी सीएमओ ऑफिस का कोई भी अधिकारी उस हॉस्पिटल की तरफ नजरें नहीं कर पा रहा है जबकि हॉस्पिटल में दिलीबरी और गर्भपात कराए जा रहे हैं जब इस संबंध में प्राइवेट हॉस्पिटल के नोडल अधिकारी डीपी आर्या से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि हमारे ऊपर कई जन प्रतिनिधियों का दबाव है हम धीरे-धीरे उस पर कार्रवाई करेंगे कार्यवाही के नाम पर कहीं हॉस्पिटल का बोर्ड हटावा दिया जाता है तो कहीं बोर्ड को ढकवा दिया जाता है और इसके बाद धीरे से मेज के नीचे से ऑफिस में नोटों की गड्डी को पेश कर दिया जाता है जिसके बाद आराम से इस अवैध हॉस्पिटल को संचालित किया जाता है अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस पर क्या कार्यवाही करता है जबकि इस संबंध में इस हॉस्पिटल की कई शिकायतें प्रमुख सचिव जिला अधिकारी और सी एम ओ से लिखित हो चुकी है उसके बाद भी इस पर कार्यवाही नहीं हो पा रही है
हॉस्पिटल चालू होने की पुष्टि स्वयं कर रहा है अवैध संचालित जय मां हॉस्पिटल अस्पताल द्वारा जारी किए गए जन्म प्रमाण पत्र
और हॉस्पिटल को बंद साबित कर रहा सीएमओ ऑफिस का दिया हुआ आरटीआर का जवाब