कासना स्थित झुग्गी झोपड़ियों में माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट ने मात् दिवस मनाया
मातृ दिवस के उपलक्ष में कासना स्थित झुग्गी झोपड़ियों में पिछले काफी समय से माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट ने इन झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को शिक्षा देने के साथ-साथ संस्कार देने का भी पाठ पढ़ाया और इनके बीच जाकर के मात् दिवस को मनाया मैं टीम के रेखा गुर्जर अध्यक्ष काव्या भाटी और राजकुमार गुर्जर ने बच्चों के बीच जाकर के अपना समय इन बच्चों के साथ व्यतीत किया रेखा गुर्जर ने बताया कि मातृ दिवस के उपलक्ष में इन बच्चों को मां की क्या भूमिका है जीवन में जो 365 दिन इनके लिए कार्य करती है और जीवन के भविष्य को लेकर के कितने कष्ट सहती है बच्चों को पर्यावरण के लिए भी जागरूक किया उन्हें कुछ पेड़ पौधों के बीच बैठाकर के पौधे लगाने के लिए पर्यावरण से संबंधित जागरूक किया काव्या भाटी ने बताया कि इसमें शिक्षा देने के साथ-साथ आज हमने इन बच्चों को खाद्य सामग्री का भी वितरण किया जिससे बच्चों में एक खुशी की लहर दिखाई दी और बच्चों को आज समझ में आया मां और पेड़ पौधे हमारे जीवन में कितना महत्व है राजकुमार गुर्जर जी ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और आगे जीवन में निरंतर शिक्षा और संस्कार के लिए आगे अच्छे कार्य करने के लिए भी प्रेरित प्रेरित किया