बेटी की शादी मुझसे कर दो, वरना…’, बदमाशों ने लड़की से की छेड़खानी, पिता को दी धमकी
यूपी के बांदा जिले में एक लड़की अपने पिता के साथ स्कूल जा रही थी. इसी दौरान दो लड़कों ने उसके साथ छेड़खानी की. विरोध करने पर हाथ पकड़कर घसीट ले जाने की कोशिश की. इस मामले में पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
पिता के साथ स्कूल जा रही थी लड़की
मामला देहात कोतवाली के एक गांव का है. पीड़िता का कहना है कि वो मंगलवार को पिता के साथ स्कूल जा रही थी. रास्ते में गाड़ी पंचर हो गई. पिता गाड़ी ठीक कराने चले गए. उसी दौरान दो लड़के बाइक से आए और छेड़खानी करने लगे. विरोध करने पर हाथ पकड़कर घसीटने की कोशिश की.
इस वारदात से पहले दी थी धमकी
इस पर लड़की ने चिल्लाना शुरू कर दिया. पिता और आसपास के लोगों के आने पर लड़के जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए. उधर, लड़की के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि इस घटना से पहले लड़कों ने फोन कर धमकी दी थी.
‘बेटी की शादी मुझसे कर दो वरना…’
इसमें कहा था, “अपनी बेटी की शादी मुझसे कर दो, वरना घर से घसीटकर ले जाऊंगा.” पीड़ित परिवार ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक से मिलकर कार्रवाई की मांग की है. एसपी अभिनंदन ने उन्हें न्याय का भरोसा दिया है.
मामले को लेकर पुलिस का बयान
ASP लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है. लड़की के बयान के साथ-साथ मेडिकल कराया जाएगा. जो भी साक्ष्य मिलेंगे, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.