विवाहिता की ससुराल वालों ने गला दबाकर की हत्या

बिहार। बेतिया में एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई है। विवाहिता के सिर और चेहरे पर गहरे जख्म के निशान हैं। घटना जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के जयमंगलापुर गांव की है। यहां एक विवाहिता को उसके ससुराल में गला दबाकर हत्या कर दी गई है। मृतका की पहचान जयमंगलापुर गांव निवासी नजारूल मियां उर्फ छोटू मियां की 35 वर्षीय पत्नी जुबैदा खातून के रूप में की गई।
मृतका के सिर और चेहरे पर गहरे जख्म के निशान तथा गला सूजा हुआ मिला हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच बेतिया भेज दिया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रात्रि में पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो मृत महिला का जख्मि शव उसके ससुराल के घर के पास घारी में रखा हुआ था। ससुराल के सभी लोग घर छोड़कर फरार थे। शव को देखने से प्रथम दृष्टया प्रतित हो रहा था कि गला दबाकर तथा किसी नुकीले हथियार से महिला के सिर और चेहरे पर मारा गया है। जिससे खून निकल रहा था। पुलिस के रहते हुए ही मृत महिला के मायके वाले भी पहुंच गए।
मृत महिला के पिता धुमनगर गदियानी टोला निवासी मंसूर मियां ने शिकारपुर थाना में आवेदन सौंपा है। जिसमें मृतका के पति नजारूल मियां उर्फ छोटू मियां, ससुर हारून मियां, नुरजहां खातून, अनारूल मियां, अमिरूल मियां, रिजवान मियां, मीना खातून को आरोपित किया है। आवेदन में उसने आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री की शादी नजारूल मियां उर्फ छोटू से हुई। दोनों के दाम्पत्य जीवन से तीन बच्चे भी हैं। इधर पति एवं ससुराल के लोग दहेज में एक लाख रुपए और बुलेट बाइक की मांग करने लगे। मना करने पर उसकी पुत्री के साथ मारपीट एवं प्रताड़ित करते थे। तंग तबाह के बाद वह अपने मायके आ गई। पंचायती के माध्यम से कुछ दिन पहले वह ससुराल गई थी। शनिवार की रात अचानक फोन आया कि उसकी पुत्री की हत्या कर ससुराल के लोग फरार हो गए हैं।
इधर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया गया है। मृतका के पिता के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की जा रही है। ससुराल पक्ष के एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।