अपराधदिल्ली/एनसीआरनोएडा

यूट्यूबर एल्विश यादव ने जारी किया वीडियो, अब एक संस्था पर झूठे मामले में फंसाने का लगाया आरोप

नोएडा। सर्पविष (Snake Venom Smuggling) तस्करी मामले में जयपुर से एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद नोएडा पुलिस को चुनौती देने वाले मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव (YouTuber Elvish Yadav) ने अब एक और वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में एल्विश ने यूपी पुलिस को अच्छा बताते हुए मामले में हर संभव सहयोग करने की बात कही है।

शनिवार को एल्विश ने वीडियो जारी कर पीएफआई संस्था के सदस्यों पर उगाही करने का आरोप भी लगाया था। वीडियो में पुलिस को खुली चुनौती दी थी कि रेव पार्टी में शामिल होने की बात को साबित कर दे तो वह नाचेगा। एल्विश यादव ने अपने व्लॉग्स चैनल पर 14 मिनट 26 सेकेंड का अब वीडियो अपलोड किया है।

उसमें वह मां से बातचीत करते हुए कहा रहा कि वर्ष 2024 में कुछ नया है। इस वर्ष उसे गुस्सा बहुत आ रहा है। मां ने कहा कि मार्च के बाद सब अच्छा होगा। कार में दोस्तों के साथ चलते हुए वीडियो में वह यह भी कह रहा है कि मीडिया में मेरा सांपकांड अच्छे से चल रहा है।

एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए वह कहता है कि कई लोग कह रहे हैं कि मैने संपेरे के मामले में नोएडा के डीएसपी का तबादला करा दिया। हमने कहां ट्रांसफर कराया। यूपी पुलिस अच्छी है। पुलिस ने मुझे सहयोग करने के लिए बुलाया था और मैं गया भी था। अपनी बात कहकर चले आए।

इस केस से उसका कोई वास्ता नहीं है। बता दें कि एल्विश यादव के खिलाफ दो नवंबर 2023 को कोतवाली सेक्टर-49 में मुकदमा दर्ज हुआ था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button