बाथरुम में पड़ा मिला विवाहिता का शव, मायके पक्ष ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप

बेतिया। बगहा पुलिस जिले के चौतरवा थाना क्षेत्र के रायबरी महुआवा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतका का शव बाथरूम में मिला, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान तमन्ना खातून (पत्नी इरशाद अंसारी) के रूप में हुई है। घटना के बाद से मायके पक्ष के लोगों ने इसे दहेज हत्या का मामला बताते हुए ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
अस्पताल पहुंचते ही मृत घोषित
जानकारी के मुताबिक, तमन्ना बाथरूम गई थी, तभी अचानक गिरने की आवाज आई। जब परिवार के लोग पहुंचे तो देखा कि वह अचेत अवस्था में पड़ी थी। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए रामनगर पीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तमन्ना की मौत के बाद इलाके में चर्चा का माहौल गर्म हो गया है और लोग अलग-अलग बातें कर रहे हैं।
वहीं, मृतका के मायके वालों को जब इस घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाया। सूचना मिलते ही चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया।
‘शादी के बाद से ही हो रही थी दहेज की मांग’
मृतका के पिता अब्दुल कलाम अंसारी और चाचा शहरुल मिया ने बताया कि तमन्ना की शादी चार साल पहले रायबरी महुआवा निवासी शैजान अंसारी के बेटे इरशाद अंसारी से हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष दहेज में महंगे फर्नीचर और बाइक की मांग कर रहा था। जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो तमन्ना को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। परिजनों का आरोप है कि तमन्ना को प्रताड़ित करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई। उन्होंने बताया कि उन्हें पहले से ही बेटी की सुरक्षा को लेकर चिंता थी, लेकिन समाज के दबाव में उन्होंने शिकायत नहीं की थी।
पति की गैरमौजूदगी का दावा, सास ने दी सफाई
तमन्ना की सास जमीला खातून ने अपने परिवार की सफाई में कहा कि उनका बेटा इरशाद अंसारी मजदूरी के लिए एक सप्ताह पहले कश्मीर गया हुआ था। सास का कहना है कि यह घटना अचानक हुई और इसमें उनके परिवार की कोई गलती नहीं है। हालांकि मायका पक्ष इस दावे को खारिज कर रहा है और इसे सुनियोजित हत्या करार दे रहा है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने मृतका के पिता के बयान के आधार पर ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा। तमन्ना की मौत से उसके दो छोटे-छोटे बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया है। बड़ा बच्चा महज ढाई साल का है और छोटा केवल एक साल का।
पुलिस ने कहा कि जल्द ही सभी आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर जांच की जा रही है।