रंजिश के चलते की व्यक्ति की हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार, दुसरे की तलाश जारी
मुरादाबाद। रामपुर के थाना टांडा के गांव ढक्का नगलिया निवासी राजपाल (62) की हत्या किसान ब्रह्म सिंह ने अपने साथी के साथ मिलकर की थी। राजपाल ने ब्रह्म सिंह के बेटे की नौकरी लगवाने का वादा किया था और उससे रुपये लिए थे, लेकिन उसने नौकरी नहीं लगवाई। इसी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने हत्यारोपी ब्रह्म सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है। सीओ राजेश कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि राजमिस्त्री राजपाल हत्याकांड में जनपद बिजनौर के थाना रेहड़ के गांव जाफराबाद निवासी ब्रह्म सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
इस मामले में दूसरे आरोपी ठाकुरद्वारा के गांव कनकपुर पीपली निवासी उमेश की तलाश की जा रही है। पूछताछ में ब्रह्म सिंह ने बताया कि राजपाल ने उसके बेटे की पीडब्ल्यूडी में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 30 हजार रुपये नकद लिए थे और 30 हजार रुपये ब्रह्म सिंह ने ऑनलाइन उमेश के माध्यम से दिए थे। नौकरी लगने के बाद ढाई लाख रुपये देने की बात हुई थी। आरोप है कि नौकरी लगवाने से पहले ही राजपाल बाकी रुपये मांगने लगा। बाद में पता चला कि वह पहले भी कई लोगों के साथ धोखाधड़ी कर चुका है। राजपाल ने 27 अगस्त को भगतपुर के रोशनपुर रेलवे स्टेशन के पास ब्रह्म सिंह को बुलाया था।
गांव रामूवाला गणेश से अलीगंज जाने वाले मार्ग पर पहुंचकर ब्रह्म सिंह ने पैसे वापस मांगे तो राजपाल ने विवाद करना शुरू कर दिया। तभी ब्रह्म सिंह ने डंडे से राजपाल के सिर पर हमला कर दिया। बाद में उमेश ने भी उसे डंडों से पीटा।
हालत गंभीर होने पर दोनों राजपाल को लेकर उत्तराखंड के जसपुर स्थित सरकारी अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद आरोपी अस्पताल में ही शव फेंककर भाग गए थे। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडा, बाइक, मोबाइल और खून से सने कपड़े बरामद कर लि। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।