पुणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे शहर से एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड (Pune ATS) ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एटीएस ने पुणे के दापोडी इलाके से जुनैद मोहम्मद नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। जुनैद पर कश्मीर के एक आतंकी संगठन गजवाते-अल-हिंद से फंडिंग हासिल करने का आरोप है। जुनैद सोशल मीडिया के जरिए संगठन के संपर्क में आया था उसे आज दोपहर पुणे की अदालत में पेश किया जाएगा।
एटीएस की जांच में पता चला है कि जुनैद मूल रूप से महाराष्ट्र के अकोला जिले का रहने वाला है। उसकी उम्र 28 साल है। कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर यह खबर आई थी कि वह जम्मू कश्मीर के नेताओं के संपर्क में है। बताया जा रहा है कि जुनैद को दस हज़ार रुपये मिले थे। दिल्ली की स्पेशल सेल ने महाराष्ट्र एटीएस को जुनैद पर नजर रखने की सलाह दी थी। जब उसे एटीएस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। तब उसने यह कबूल किया कि उसे दस हज़ार रुपये मिले हैं।
उसे सोशल मीडिया के जरिये बरगलाया गया था। उसे आतंकी संगठन में लश्कर-ए- तैयबा के लिए काम करने के लिए पैसे मिलने की खबर है।
आरोपी की कस्टडी मांगेगी एटीएस?
एटीएस की गिरफ्त में आये जुनैद मोहम्मद पर महाराष्ट्र में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए पैसे लेने का आरोप है। ऐसे में एटीएस मामले की छानबीन के लिए संदिग्ध आतंकी जुनैद की हिरासत की मांग करेगी। जुनैद बीते डेढ़ साल से पुणे में रह रहा था। जुनैद की पढ़ाई मदरसे में हुई है। एटीएस इस पैसे का स्रोत और इसे कहा खर्च किया जाना था। यह जानना चाहती है।