महापर्व छठ पूजा अभियान 2022
पुरबिया जन कल्याण परिषद् (राष्ट्रीय पंजीकृत) के दिशा-निर्देश मे 70 विभिन्न छठ घाटो के प्रतिनिधिमंडल के साथ महापर्व के कप्तान जनरल संसद श्री मान डाo बी के सिह केन्द्रीय मंत्री ने खुद सभी छठ घाटो की स्थिति पर नजर रखने और बचे सभी कार्य समय से पहले पुरा कराने के लिए सभी अधिकारी को आदेश जारी किया गया , हर समस्या से निपटने के लिए हेल्पलाइन नंबर पर सभी को जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कहा गया । उसके बाद जिलाधिकारी महोदय ने सभी छठ पूजा पदाधिकारी को कार्यालय मे बैठक कर हर समस्या की जानकारी ली और समाधान करने के दिशानिर्देश जारी किए गए शासन प्रशासन सम्बन्धित सभी विभाग को निर्देश जारी किया गया है । इस सभी मिटिंग मे परिषद् के पदाधिकारी और सभी छठ घाटो के प्रतिनिधि के नाम अध्यक्षा श्री मति रीता सिह , महासचिव पo राकेश तिवारी, सचिव मनोज मुंगेरी , उजवला राय , बीरेंद्र मिश्रा, विनोद अकेला, राम वावु सिह , नरसिंह तिवारी, संजीव ठाकुर, राजाराम मौर्या, तिलक राम पाण्डे, रामपयारे यादव, ताराकांत मिश्रा, गणेश सिह