आज सस्ता हो गया एलपीजी गैस सिलेंडर, त्योहारों में लोगों को मिली राहत, जानें अपने शहर का रेट
नई दिल्ली। सरकारी तेल वितरण कंपनियों की ओर से शनिवार (1 अक्टूबर, 2022) को 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 36.5 रुपये तक की कटौती का एलान किया है। इस कमी के बाद देश की राजधानी दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर का दाम घटकर 25.5 रुपये घटकर 1859.5 रुपये का हो गया है।
इसके साथ ही देश के अन्य बड़े महानगरों में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में बदलाव किया गया है। कोलकाता में 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,995.50 रुपये के बजाय 1,959 रुपये होगी। मुंबई में 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,844 रुपये के बजाय 1,811.50 रुपये और चेन्नई में 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत आज से 2,045 से 2,009.50 होगी। हालांकि 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत में कमी को लेकर कोई भी एलान नहीं किया गया है।
उत्तर प्रदेश में कमर्शियल सिलेंडर के दाम
कीमत में कटौती के ऐलान के बाद देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 25 रुपये घटकर 1,859 रुपये हो गई है। बता दें, अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस की कीमत बढ़ने के कारण मई में देश की राजघानी दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2,355 रुपये पर पहुंच गई थी, जिसके बाद से सरकार लगातार कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटा रही है।
घरेलू एलपीजी सिलेंडर
14.2 किलो के घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। आखिरी बार घरेलू सिलेंडर की कीमत में जुलाई में परिवर्तन किया था।