व्यापार

बीकाजी फूड्स के आईपीओ शेयर की लिस्टिंग आज, निवेशकों को हो सकता है तगड़ा मुनाफा

बीकाजी फूड्स के निवेशकों को इसके शेयरों की लिस्टिंग पर अच्छा मुनाफा मिला है और 300 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले बीएसई पर बीकाजी फूड्स के शेयर 321 रुपये पर लिस्ट हुए हैं. जिन निवेशकों को आईपीओ में शेयर मिले हैं उन्हें इसकी लिस्टिंग पर 7 फीसदी प्रीमियम यानी लिस्टिंग गेन मिला है. एनएसई पर बीकाजी फूड्स के शेयर 323 रुपये पर लिस्ट हुए हैं और इसके शेयरों में निवेशकों को अच्छा लिस्टिंग गेन मिला है.

रुपये में देखें तो मिला अच्छा मुनाफा

बीकाजी फूड्स के शेयरों पर निवेशकों को प्रति शेयर 21 रुपये और 23 रुपये का मुनाफा मिला है क्योंकि इसका इश्यू प्राइस 300 रुपये था और लिस्टिंग 321 और 323 रुपये प्रति शेयर पर हुई है.

शुरुआती कारोबार में बीकाजी फूड्स का शेयर

शुरुआती कारोबार में बीकाजी फूड्स का शेयर 330 रुपये प्रति शेयर तक ऊपर गया था और ये इसका अभी तक का ऊंचा स्तर है.

Bikaji Foods IPO का प्राइस बैंड क्या था

बीकाजी फूड्स की तरफ से आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 285 रुपये से 300 रुपये के बीच का फिक्स किया गया था. इस आईपीओ के जरिए कंपनी की 881.2 करोड़ जुटाने की तैयारी रही. आईपीओ के तहत 2.94 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल के तहत की जा चुकी है. बीकाजी फूड्स का इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) था यानी इसमें कोई नए शेयर नहीं बेचे गए हैं. इस इश्यू में प्रमोटर्स और इंवेस्टर्स ने अपनी हिस्सेदारी बेची है. कंपनी के मुख्य प्रमोटर में शामिल शिव रतन अग्रवाल और दीपक अग्रवाल ने अपने 25-25 लाख शेयर बेचे हैं. कंपनी का इश्यू 3 नवंबर को खुलकर 7 नवंबर को बंद हुआ था यानी 4 दिनों के लिए आईपीओ ओपन था.

बीकाजी फूड्स के आईपीओ को मिला था अच्छा रिस्पॉन्स

बीकाजी फूड्स के आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. 7 नवंबर को आईपीओ के आखिरी दिन तक यह 26.67 गुना तक सब्सक्राइब किया गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) में मौजूद डाटा के मुताबिक 2.6 करोड़ शेयर्स की तुलना में 55.04 करोड़ शेयरों की बोली लगाई गई थी. इस आईपीओ में कंपनी में रिटेल निवेशकों ने 4.77 गुना तक सब्सक्राइब किया है. वहीं नॉन इंस्टीट्यूशनल निवेशकों का हिस्सा 7.10 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल निवेशकों का हिस्सा 80.63 गुना तक सब्सक्राइब किया गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights