एलआईसी की शानदार पॉलिसी, मात्र 246 रुपये के निवेश से मैच्योरिटी पर मिलते हैं 52 लाख
देश में जीवन बीमा पॉलिसी के लिए एलआईसी के प्लान सबसे लोकप्रिय हैं. भारतीय जीवन बीमा निगम भी लोगों की अलग-अलग जरुरतों को देखते हुए कई तरह के प्लान ऑफर करता है. LIC की जीवन लाभ पॉलिसी की इन दिनों काफी चर्चा है. खास बात है कि इस प्लान में बीमा और बचत दोनों का लाभ मिलता है. यह एक एंडोमेन्ट प्लान है, जिसमें एक निश्चित अवधि के बाद बोनस समेत एकमुश्त पैसों का भुगतान होता है.
एलआईसी की जीवन लाभ योजना 936 में आप विभिन्न उद्देश्यों के साथ निवेश कर सकते हैं. इन दिनों इस पॉलिसी को लेकर चर्चा है कि इसके जरिए आप हर महीने सिर्फ 7,572 की बचत करके मैच्योरिटी पर 54 लाख रुपये पा सकते हैं. आईये आपको बताते हैं कैसे?
जीवन लाभ प्लान की विशेषताएं
भारतीय जीवन बीमा निगम की जीवन लाभ योजना में निवेशकों को अपने मर्जी से प्रीमियम की राशि और अवधि चुनने का विकल्प मिलता है. इस प्लान में अगर मैच्योरिटी तक पॉलिसी धारक जीवित रहता है तो बीमाधन और बोनस समेत अन्य लाभ के साथ बड़ी परिपक्वता राशि मिलती है. वहीं, दुर्भाग्यवश बीमाधारक की मृत्यु होने पर नॉमिनी को बीमाराशि व बोनस का भुगतान किया जाता है.
250 रुपये रोज से कैसे मिलेंगे 52 लाख?
जीवन लाभ पॉलिसी खरीदने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 59 वर्ष है. मान लीजिए, अगर कोई व्यक्ति 25 वर्ष की आयु में 25 साल की अवधि के लिए जीवन लाभ पॉलिसी लेता है, तो उसे प्रति माह 7400 रुपये या प्रति दिन 246 रुपये का निवेश करना होगा. इस हिसाब से सालाना यह रकम 86,954 रुपये होगी और मैच्योरिटी पर उसे 52,50,000 लाख रुपये की राशि मिलेगी. इसमें बीमाधन और रिवर्सिनरी बोनस व फाइनल एडिशनल बोनस का लाभ शामिल होता है. हालांकि, बोनस की दर परिवर्तित रहती है इसलिए परिपक्वता पर मिलने वाली रकम में बदलाव संभव है.
बच्चों के नाम पर भी खरीद सकते हैं पॉलिसी
इस योजना की और खास बात है कि यह बच्चों से लेकर बड़ी उम्र के लोगों तक के लिए उपलब्ध है. जीवन लाभ योजना में 8 साल से 59 साल के बीच का कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है. बीमा धारक पॉलिसी अवधि 10, 13 और 16 साल तक पैसा जमा कर सकते हैं. वहीं, 16 से 25 साल की अवधि में मैच्योरिटी होने पर पैसा दिया जाता है. 59 साल वाले व्यक्ति 16 साल वाली बीमा पॉलिसी चुन सकते हैं, ताकि उनकी उम्र 75 साल से अधिक न हो