आबकारी दुकानों के अनुज्ञापी 14 फरवरी तक संपूर्ण नवीनीकरण शुल्क एवं निर्धारित बेसिक लाइसेंस फीस का आधा भाग कराएं जमा
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, जिला आबकारी अधिकारी गौतमबुद्धनगर राकेश बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद गौतमबुद्धनगर में वर्ष 2023-24 के लिए घोषित आबकारी नीति के अनुसार जनपद की गत वर्ष की 535 आबकारी दुकानों के सापेक्ष 522 दुकानों पर नवीनीकरण के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है जो 97.57 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि नवीनीकरण के लिए आवेदन 522 आबकारी दुकानों के अनुज्ञापियों को आगामी 14 फरवरी 2023 की शाम 5 बजे तक संपूर्ण नवीनीकरण शुल्क एवं निर्धारित बेसिक लाइसेंस फीस/लाइसेंस फीस का आधा भाग जमा कराए जाने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि आवेदित दुकानों के नवीनीकरण से प्रोसेसिंग शुल्क,नवीनीकरण शुल्क एवं बेसिक लाइसेंस फीस/लाइसेंस फीस के रूप में 123 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जन होगा। उन्होंने बताया कि अवशेष दुकानों को लॉटरी के माध्यम से आबकारी नीति के कार्यक्रम के अनुसार व्यवस्थापन की कार्रवाई की जाएगी।