मुझे फिल्म इंडस्ट्री में ‘भाई-भतीजावाद और गुटबाजी’ का सामना करना पड़ा। इस बात का खुलासा “ओ साकी-साकी”, “दिल में बजी गिटार” जैसे सुपरहिट गानों में थिरकने वाली डांसर कोयना मित्रा ने एक साक्षात्कार के दौरान किया।
किसी ने मेरे लिए स्टैंड नहीं लिया – कोयना
उन्होंने कहा कि मैं मानती हूं कि फिल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद और गुटबाजी मौजूद है। मेरे साथ दोनों तरह के बर्ताव हुए हैं। एक समय था जब आउटसाइडर होने के बावजूद मुझे फिल्मों में ब्रेक मिला। फिर एक समय ऐसा भी आया जब मुझे इंडस्ट्री के लाेगों की सबसे ज्यादा जरूरत थी, लेकिन उनमें से कोई भी मेरे साथ खड़ा नहीं रहा। इंडस्ट्री के खिलाफ मुझे हमेशा यह शिकायत रहेगी कि उन्होंने मेरे लिए खुलकर स्टैंड नहीं लिया।
प्लास्टिक सर्जरी पर कही ये बात
अभिनेत्री आगे कहती हैं कि मुझे अपनी प्लास्टिक सर्जरी का कोई अफसोस नहीं है। मेरा चेहरा, मेरा जीवन। मुझे नहीं लगता इससे लोगों को कोई समस्या होनी चाहिए।
मुझे प्रताड़ित किया गया – कोयना
उन्होंने आगे कहा, “जब मैंने इंडस्ट्री में कदम रखा था, तब मैं काफी नादान थी। मुझे नहीं पता था कि आपको यहां कौन-सी बात बतानी चाहिए और कौन-सी बात पर मौन धारण कर लेना चाहिए। बतों-ही-बातों में किसी ने मुझसे मेरी सर्जरी के बारे में पूछा और मैंने उन्हें खुलकर इसके बारे में बता दिया। लेकिन इस खुलासे के बाद ऐसा लग रहा था मानो पूरी दुनिया मेरे पीछे पड़ गई हो। मुझे प्रताड़ित कर रही हो।
मीडिया ने चलाईं नकारात्मक खबरें
कोयना कहती हैं कि मीडिया ने भी मुझे नहीं बक्शा। उन्होंने लगातारमेरे बारे में नकारात्मक खबरें चलाईं। इंडस्ट्री के लोगों ने मुझे दूरी बनाना शुरू कर दिया। इसकी वजह से मेरा काम काफी प्रभावित हुआ। मुझे हंसी आती थी जब लोग मुझे मजबूत रहने की सलाह देते थे और मीडिया के सामने चुप्पी धारण कर लेते थे।
कौन हैं कोयना?
बता दें कि कोयना ने संजय दत्त-अनिल कपूर की फिल्म ‘मुसाफिर’ में अपने डांस से सबका दिल जीत लिया था। 2002 में आई फिल्म ‘रोड’ से अपनी शुरुआत करने वाली कोयना ने ‘हे बेबी’ और ‘अपना सपना मनी मनी’ जैसी फिल्मों में बहतरीन अभिनय किया था। हाल ही में वह 2019 में बिग बॉस के 13वें सीजन में भी नजर आई थीं।