नॉलेज पार्क पुलिस ने दस-दस हजार रूपये के इनामी गैंगस्टर एक्ट में वांछित दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने दस-दस हजार रूपये के इनामी गैंगस्टर एक्ट में वांछित दो अभियुक्तों सनोज कुमार पुत्र राजे उर्फ राजकुमार निवासी घडौली थाना गाजीपुर जिला पूर्वी दिल्ली नई दिल्ली को एचआईएमटी कॉलेज के पास से अभियुक्त सोनू डेढा पुत्र राजे उर्फ राजकुमार निवासी घडौली थाना गाजीपुर जिला पूर्वी दिल्ली नई दिल्ली को धूममानिकपुर से शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त सनोज थाना नॉलेज पार्क पर पंजीकृत मुकदमा अपराध 249/2022 धारा 2(b)(I)/3 गैंगस्टर अधिनियम व न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गौतमबुद्धनगर के यहां चल रहे वाद संख्या 2619/2020 धारा 420, 406 भादवि
में जारी एनबीडब्लू के तहत वांछित चल रहे थे। अभियुक्तों के विरूद्ध डूब क्षेत्र में सरकारी भूमि पर अवैध प्लाटिंग करके भोली-भाली जनता के साथ धोखाधड़ी करने को लेकर अभियोग पूर्व में पंजीकृत है।जिनके विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।