बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ इन दिनों सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक कमाल दिखा रही है. शुक्रवार यानी कल ‘किसी का भाई किसी की जान’ की रिलीज का एक सप्ताह पूरा हो जाएगा. लेकिन ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) एक वीक में 100 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करती नहीं दिख रही है. जबकि सलमान खान के स्टारडम के हिसाब से इस फिल्म को ये आंकड़ा अब तक पार कर देना चाहिए था. आइए जानते हैं कि 7वें दिन ये फिल्म कितनी कमाई कर सकती है.
जानिए ‘किसी का भाई किसी की जान’ के 7वें दिन क्लेक्शन का प्रीडिक्शन
फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के जरिए सलमान खान ने ईद पर 4 साल के लंबे अंतराल के बाद वापसी की है. हालांकि अब तक ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने ठीक-ठाक बिजनेस किया है. इसके बावजूद रिलीज के एक सप्ताह बाद भी भाईजान की ये मूवी 100 करोड़ के क्लब में एंट्री लेती हुईं नहीं दिख रही है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सैकनिल्क की ओर से ‘किसी का भाई किसी की जान’ के 7वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के अनुमानित आंकड़े सामने आ गए हैं.
सैकनिल्क के मुताबिक रिलीज के 7वें दिन यानी शुक्रवार को ‘किसी का भाई किसी की जान’ बॉक्स ऑफिस पर 3.50 करोड़ की कमाई कर सकती है. जो ये साबित करने के लिए काफी है कि ये फिल्म एक सप्ताह में 100 करोड़ का आंकड़ा छूने से चूक गई है.
‘किसी का भाई किसी की जान’ ने अब तक की इतनी कमाई
गौर किया जाए सलमान खान (Salman Khan) स्टारर ‘किसी का भाई किसी की जान’ के कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो सैकनिल्क की अनुसार रिलीज के 6 दिन में ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) ने 86.65 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. अगर उसमें 7वें दिन के अर्ली कलेक्शन नंबर्स को जोड़ दिया जाए तो ये कमाई का ये आंकड़ा 90.15 करोड़ पहुंच जाएगा.