किशोर का मौसा ही निकला मास्टर माइंड??? हिंट वेब सीरीज़ देखकर रचा ख़ौफ़नाक षड़यंत्र..
ढाई लाख का उधार और ढाबे पर कब्जे की जुगत मे ली गई थी कुणाल की जान.. एक हत्यारोपी के पैर मे लगी गोली? लेडी डॉन सहित 4 क़ातिल अरेस्ट
UP : ग्रेटर नोएडा के कुणाल हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि इस मर्डर में किशोर का मौसा मनोज शर्मा मास्टर माइंड निकला।पुलिस ने कहा कि ग्रेटर नोएडा के रेस्टोरेंट व्यापारी कृष्ण शर्मा के 15 वर्षीय बेटे कुनाल की हत्या करने के बाद आरोपी शव को 2 दिन तक कार की डिग्गी में लेकर घूमते रहे थे। पुलिस ने यह भी बताया कि हत्या करने के बाद ट्रॉली बैग में कुणाल का शव रखा गया था। लाश को बुलंदशहर ले जाकर फेंक दिया गया था।
हिमांशु और मनोज ने रची थी साजिश ….
अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय बबलू कुमार ने बताया कि 15 वर्षीय कुणाल शर्मा हत्याकांड में एक युवती समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान DR तन्वी, हिमांशु, मनोज और कुणाल के रूप में हुई है। बबलू कुमार ने बताया कि हिमांशु और मनोज ने कुणाल शर्मा की हत्या की साजिश रची थी। दरअसल, हिमांशु ने कुणाल शर्मा से ब्याज पर 2.5 लाख