किसान एकता संघ ने किया दनकौर बिजली घर का घेराव
दनकौर-: आज दिनांक 3/8/2022 को किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में दनकौर बिजली घर पर महापंचायत की इस दौरान संगठन के जिला अध्यक्ष अरविंद सेक्रेटरी ने बताया दनकौर के डेरिन खुबन गांव में बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से बिजली लाइन जर्जर होने के कारण तार टूटने से एक किसान की भैंस बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। इससे पूर्व अनेकों बार ग्रामवासियों ने जर्जर तारों की बिजली विभाग में शिकायत की थी। बुधवार सुबह 10:00 बजे से ही किसान दनकौर विद्युत केंद्र पर घेराव के लिए इकट्ठा होने शुरू हुए। किसानों मृतक भैंस को ट्रैक्टर ट्रॉली से बिजली घर पर लाकर प्रदर्शन किया मौके पर पहुंचे एसडीओ व जेई को किसानों ने बंधक बना लिया उसके बाद दनकौर पुलिस प्रशासन को दोपहर 2:00 बजे तक का समय दिया गया 2:00 बजे तक बिजली विभाग के जेई एसडीओ समेत अन्य अधिकारियों के खिलाफ बिजली विभाग की लापरवाही के कारण मरी भैंस की किसान को भरपाई की जाए वह बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए दनकौर कोतवाल ने मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन देता रहा लेकिन गुस्साए किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ कूच किया दनकौर कोतवाल ने किसानों को समझा कर केस दर्ज करने का आश्वासन दिया मौके पर पहुंचे एसीपी बृजनंदन राय ने किसानों को बिजली विभाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज वह किसान को बिजली विभाग द्वारा सहयोग राशि लिखित में देकर महापंचायत को समाप्त कराया इस मौके पर इस मौके पर सोरन प्रधान, गीता भाटी, श्री कृष्ण बैसला, सतीश कनारसी, अजयपाल नेताजी, अजीत नागर,अरविंद सेक्रेटरी, उम्मेद एडवोकेट,पप्पे नागर, जगदीश शर्मा, आशु अट्टा, मेहरबान प्रधान, उमरू प्रधान, मोहनपाल नागर, हरेंद्र कसाना, विक्रम नागर, ओमवीर समसपुर, मनोज नागर, जितन नागर, जेपी नागर, विदेश नागर, वीके चौधरी, सुमित चपरगढ़,परवेज, नदीम सलमानी अमित नागर, जाफर खान, सरवर, बबलू, दुर्गेश शर्मा