खेलमनोरंजन

क्रिकेट के भगवान का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं किंग कोहली, महज 15 रन पीछे

भारत और बांग्लादेश के बीच एडिलेड में बुधवार को मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया ने जमकर पसीना बहाया है. भारत को अपने पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. अब टीम अगले मुकाबले से वापसी करना चाहेगी. पूर्व कप्तान विराट कोहली मैच के दौरान एक खास उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. वे टी20 विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

टी20 विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड महेला जयवर्धने के नाम दर्ज है. श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी जयवर्धने ने 31 मैचों में 1016 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं. इस मामले में कोहली दूसरे स्थान पर हैं. कोहली ने 24 मुकाबलों में 1001 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 12 अर्धशतक लगाए हैं. कोहली टी20 विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड से महज 16 रन दूर हैं. वे 15 रन बनाते ही जयवर्धने की बराबरी कर लेंगे.

कोहली की तरह रोहित शर्मा भी क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. रोहित इस समय टी20 विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने 33 पारियों में 919 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित ने 9 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 79 रन रहा है. इस मामले में गेल तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 31 पारियों में 965 रन बनाए हैं. गेल ने इस टूर्नामेंट में 2 शतक औरर 7 अर्धशतक लगाए हैं. रोहित को गेल का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 46 रनों की जरूरत है.

गौरतलब है कि भारत और बांग्लादेश के बीच एडिलेड में बुधवार को मैच खेला जाएगा. यह टीम इंडिया का टी20 विश्वकप 2022 में चौथा मैच होगा. भारत ने इससे पहले दो मैचों में जीत हासिल की है. जबकि एक मैच में हार का सामना किया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights