कटरीना कैफ और विक्की कौशल उनकी शादी के बाद से ही बॉलीवुड का सबसे लविंग और चर्चित कपल बने हुए हैं। अपने हनीमून के बाद दोनों ही तुरंत अपने-अपने काम में व्यस्त हो गए, लेकिन फिर भी ये न्यूली मैरिड कपल अपने बिजी शेड्यूल से एक दूसरे के लिए वक्त निकाल लेते हैं और सोशल मीडिया पर अपनी रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। इस समय भी यह लव वर्ड्स लोगों की भीड़-भाड़ से दूर हसीन वादियों में वक्त बिता रहे हैं। एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने पति विक्की कौशल संग सोशल मीडिया पर अपनी रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं।
नो-मेकअप लुक में भी खूबसूरत लगीं कटरीना-
कटरीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बेहद ही खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें से एक तस्वीर में विक्की कौशल कटरीना की गोद में सिर रखे हुए नजर आ रहे हैं, तो वहीं कटरीना ब्लैक चश्मा और कैप पहने हुए पोज देती नजर आ रही हैं, और इस दौरान एक्ट्रेस नो मेकअप लुक में दिखी। इन तस्वीरों ने कपल किसी झील या फिर समुद्र में बोट पर वक्त बिताते दिखाई दे रहे हैं। तो वहीं दूसरी तस्वीर में कटरीना अकेले पोज देती दिखाई दे रही हैं और एक तस्वीर में मन को सुकून पहुंचाती हुई खूबसूरत हसीन वादियां दिखाई दे रही हैं।
फैंस ने लुटाया जमकर प्यार-
फैंस दोनों की तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं और दिल वाली इमोजी के साथ अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, तो वहीं कुछ फैंस का कहना है कि ये तस्वीरें मालदीव की हैं। एक प्रशंसक ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, मालदीव और आप दो परफेक्ट कॉम्बिनेशन यह है..। इसी तरह से अन्य फैंस भी गॉर्जियस, नाइस जैसे कमेंट करते दिखाई दे रहे हैं।
अगर बात करें वर्क फ्रंट की तो अभिनेता विक्की कौशल जल्दी ही लुका छिपी 2 में दिखाई देने वाले हैं। इस फिल्म में उनके अपोजिट एक्ट्रेस सारा अली खान दिखाई देंगी, तो वहीं कटरीना ने भी हाल ही में दिल्ली में सलमान खान संग टाइगर 3 की शूटिंग पूरी की है।