बॉलीवुडमनोरंजन

‘फोन भूत’ को नहीं बचा पाईं कटरीना कैफ, पहले दिन कमाए सिर्फ इतने रुपये

कैटरीना कैफ अपनी फिल्म ‘फोन भूत’ को लेकर काफी सुर्खियों में चल रही थीं. ट्रेलर रिलीज के बाद से फिल्म का बेसब्री से इंतजार हो रहा था. आज यानी शुक्रवार 4 नवंबर को फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म को दर्शकों से काफी अच्छे रिस्पॉन्स मिल रहे हैं. अभी रिलीज को कुछ घंटे ही हुए हैं कि फिल्म पर तमिल रॉकर्स नाम की मुसीबत आ गई है.

रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हुई फोन भूत

फिल्म में कैटरीना कैफ के साथ-साथ ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी भी नजर आए हैं. तीनों ने फिल्म का जमकर प्रमोशन किया था. हालांकि, इनकी मेहनत पर अब पानी फिरता नजर आ रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि, फिल्म ‘फोन भूत’ रिलीज होते ही इंटरनेट पर लीक हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमिल रॉकर्स और फिल्मी जिला जैसी वेबसाइट्स ने कैटरीना कैफ की ‘फोन भूत’ रिलीज होने के साथ ही इंटरनेट पर लीक कर दी है.

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर दिखेगा नुकसान

‘फोन भूत’ के रिलीज के बाद फिल्म को मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स को देखकर उम्मीद की जा रही थी कि पहले दिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी. मगर, सामने आई फिल्म के लीक होने की खबर के बाद जाहिर है इसका सीधा असर कमाई पर पड़ेगा. कोरोना के बाद से ही बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार नहीं कर रही हैं. ऐसे में जो थोड़ी उम्मीदें थी वह भी लीक होने की वजह से फिकी पड़ती दिख रही है.

सस्पेंस-थ्रिलर से भरपूर है ‘फोन भूत’

फिल्म की कहानी ऐसी है, जिसे देखकर डर भी होगा, लेकिन डरते हुए आप कहानी का मजा भी ले पाएंगे. फोन भूत में कटरीना कैफ की अहम भूमिका है. उन्होंने ग्लैमरस भूतनी का किरदार निभाया है, जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर ने भी फोन भूत में अच्छी अदाकारी की है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights