कासना पुलिस ने लूट एवं डकैती के अभियोग में वांछित दस हजार रुपये के ईनामी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, थाना कासना पुलिस ने लूट/डकैती के अभियोग में वांछित दस हजार रुपये के इनामी अभियुक्त साहिल तेवतिया पुत्र नरेश निवासी ग्राम सीही रामलीला मैदान के पास थाना सेक्टर-8 फरीदाबाद हरियाणा को ऑटो स्टैण्ड कस्बा कासना से रविवार को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त साहिल तेवतिया की गिरफ्तारी पर थाना कासना से 10,000 रुपये का इनाम घोषित है। 25 मार्च 2022 को वादी ने सफारी गाडी़ डीएल 8 सीएम 4930 सवार अभियुक्तों परविन्दर तेवतिया निवासी नामालूम,ऋषभ तेवतिया निवासी नामालूम और एक अन्य व्यक्ति नाम पता अज्ञात द्वारा जान से मारने की नीयत से पिस्टल से फायर कर वादी को गन पाईन्ट पर लेकर मारपीट करते हुए अपनी गाडी़ में बैठा लिया था। और वादी के मालिक अमित कुमार मुर्तेजा को ब्रेजा कार नंबर एचआर9ए 9722 के साथ अपहरण कर ले गए थे। जिसके सम्बन्ध में थाना कासना पर मुकदमा अपराध संख्या 86/2022 धारा 307,365,395,412 भादवि के तहत पंजीकृत किया गया था।थाना कासना पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित घटना का कुशल अनावरण करते हुए घटना में लूटी गयी ब्रेजा कार सहित अभियुक्त परविन्दर तेवतिया पुत्र राजवीर ग्राम चिपियाना बुजुर्ग थाना बिसरख जिला गौतमबुद्धनगर को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है।जो उपरोक्त मुकदमे में वांछित चल रहा था।जिसके विरूद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।