शराब पिलाकर महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को कासना पुलिस ने किया गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, थाना कासना पुलिस ने शराब पिलाकर महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी अभियुक्त नीलू पुत्र जगत निवासी ग्राम सलेमपुर गुर्जर थाना कासना गौतमबुद्धनगर को थाना क्षेत्र के सिरसा गोल चक्कर पास से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।मिली जानकारी के मूल रूप से आगरा की रहने वाली वादिया जो वर्तमान में याकूबपुर गांव में रह रही है। वादिया ने सोमवार को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके दोस्त नीलू उर्फ नीले निवासी ग्राम सलेमपुर गुर्जर ने उससे उधार लिए दस हजार रुपये वापस लौटाने के बहाने से अपने घर बुलाया था। और घर पहुंचने पर आरोपी ने उसे धोखे से कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर पिला दी। नशे में होने पर आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया।जिसके सम्बन्ध में वादिया द्वारा उपरोक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना कासना पर मुकदमा अपराध संख्या 41/2023 धारा 376,328 भादवि के तहत पंजीकृत कराया गया था।जिसके उपरांत पुलिस ने उपरोक्त आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।