खेलमनोरंजन

Kane Williamson ने छोड़ी न्यूजीलैंड टेस्ट टीम की कप्तानी, इस खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी

केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड टीम की टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी है. हालांकि, विलियमसन वनडे और टी20 क्रिकेट में कीवी टीम का नेतृत्व करना जारी रखेंगे और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीनों प्रारूपों में खेलने की अपनी इच्छा दोहराई है.

विलियमसन ने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड की कप्तानी करना अविश्वसनीय रूप से विशेष सम्मान है. मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट खेल का शिखर है और मैंने इस प्रारूप में नेतृत्व करने की चुनौतियों का आनंद लिया है. कप्तानी के साथ मैदान पर और बाहर काम का बोझ बढ़ जाता है. करियर के इस पड़ाव पर मुझे लगता है कि इस फैसले के लिए यह सही समय है. न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ विचार-विमर्श के बाद मैंने महसूस किया कि अगले दो वर्षों में दो विश्व कप होने के चलते सीमित ओवरों के प्रारूप में कप्तानी जारी रखना बेहतर होगा.’

साउदी न्यूजीलैंड के नए टेस्ट कप्तान

विलियमसन के कप्तानी छोड़ने के बाद अनुभवी खिलाड़ी टिम साउदी को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. वहीं टॉम लैथम को उप-कप्तानी का जिम्मा मिला है. साउदी इसी महीने पाकिस्तान के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के जरिए कप्तानी का दायित्व संभाल लेंगे. साउदी ने 346 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं और उन्होंने 22 मौकों पर टी20 टीम का नेतृत्व किया है. साउदी न्यूजीलैंड के 31वें टेस्ट कप्तान होंगे.पाकिस्तान दौरे पर न्यूजीलैंड की टीम दो टेस्ट मैच खेलेगी. पहला टेस्ट 26 दिसंबर से कराची में शुरू होगा जबकि दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से मुल्तान में होना है. केन विलियमसन कहते हैं, ‘मैं कप्तान के रूप में टिम और उप-कप्तान के रूप में टॉम का समर्थन करने के लिए उत्साहित हूं. अपने अधिकांश करियर में इन दोनों के साथ खेलने के बाद मुझे विश्वास है कि वे बहुत अच्छा काम करेंगे. न्यूजीलैंड के लिए खेलना और तीनों फॉर्मेट में योगदान देना मेरी पहली प्राथमिकता है और मैं आगे आने वाले क्रिकेटिंग एक्शन को लेकर उत्साहित हूं.’

विलियमसन का कप्तानी रिकॉर्ड

विलियमसन ने 2016 में ब्रेंडन मैकुलम की जगह लेने के बाद 38 टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड की कप्तानी की जिसमें 22 मौकों पर टीम को जीत हासिल हुई है. वहीं 10 मौकों पर टीम को हार का सामना पड़ा वहीं 8 मुकाबले ड्रॉ रहे. विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था.

उधर टिम साउदी ने टेस्ट कप्तानी करने को लेकर कहा, ‘टेस्ट कप्तान नियुक्त किया जाना बड़े सम्मान की बात है. मुझे टेस्ट क्रिकेट पसंद है, यह सबसे बड़ी चुनौती है और मैं इस प्रारूप में टीम का नेतृत्व करने को लेकर काफी उत्साहित हूं. केन शानदार टेस्ट कप्तान रहे हैं और मैं स्टीड के साथ काम करने को लेकर भी काफी उत्साहित हूं.’

पाकिस्तान दौरे के लिए न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम: टिम साउदी (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर, नील वैगनर, केन विलियमसन, विल यंग.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights