प्रयागराज में भड़की हिंसा का जेएनयू कनेक्शन, पुलिस के रडार पर मुख्य आरोपित जावेद अहमद उर्फ पंप और बेटी - न्यूज़ इंडिया 9
अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

प्रयागराज में भड़की हिंसा का जेएनयू कनेक्शन, पुलिस के रडार पर मुख्य आरोपित जावेद अहमद उर्फ पंप और बेटी

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जुमे के बाद विरोध-प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा को एसएसपी अजय कुमार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस बवाल और हिंसा का मास्टरमाइंड जावेद अहमद उर्फ पंप है. अजय कुमार के मुताबिक, यह खुद को सोशल एक्टिविस्ट बताते हैं और इनके मोबाइल से कई आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई हैं. पुलिस ने इस मामले में जावेद अहमद समेत 68 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया है.

प्रयागराज पुलिस ने इस उप्रदव के संबंध में खुल्दाबाद थाने में दो और करेली थाने में एक मुकदमा दर्ज किया है. इसमें 70 लोगों को नामजद और 5000 अज्ञात के खिलाफ 29 गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए एफआईआर की कॉपी अभी सार्वजनिक नहीं की है.

बेटी की भी भूमिक जांच रही पुलिस
वहीं एसएसपी अजय कुमार के मुताबिक बवाल और हिंसा में शामिल सभी लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस हिंसा का मास्टरमाइंड जावेद अहमद उर्फ पंप है. उनकी बेटी जेएनयू में पढ़ती है और पुलिस उसकी भूमिका की भी जांच कर रही है. अजय कुमार ने कहा कि जरूरत हुई तो दिल्ली पुलिस की मदद लेकर उससे भी पूछताछ की जाएगी.

वहीं इस बवाल और हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ बुलडोजर की कार्यवाही पर एसएसपी अजय कुमार ने कहा, ‘पीडीए इस मामले में कार्यवाही करेगा. पुलिस मेरिट के आधार पर कानूनी कार्रवाई करेगी.’

प्रयागराज में बवाल और हिंसा के अगले दिन एसएसपी और डीएम खुद अटाला क्षेत्र में पहुंचे. डीएम संजय खत्री ने यहां दावा किया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. डीएम के मुताबिक, इलाके में पर्याप्त फोर्स लगा रखी थी और गलियों में ही लोगों को रोके रखा गया. इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और अब तक 68 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सोशल मीडिया पर भी पुलिस और प्रशासन की नजर है. रैपिड एक्शन फोर्स भी इलाके में लगातार गश्त कर रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button