जेवर पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, जेवर कोतवाली पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों राहुल पुत्र खुर्शीद निवासी ग्राम किशोरपुर थाना जेवर, गौतमबुद्धनगर, सोहिल पुत्र खुर्शीद निवासी ग्राम किशोरपुर थाना जेवर गौतमबुद्धनगर को सोमवार को उनके निवास स्थान से गिरफ्तार कर लिया। उपरोक्त अभियुक्तगण थाना जेवर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 51/2023 धारा 307,323, 504, 506 भादवि के तहत वांछित चल रहे थे। गौरतलब है कि 3 मार्च 2023 को वादी द्वारा थाना जेवर पर लिखित तहरीर दी गयी की अभियुक्त सोहिल, राहुल पुत्रगण खुर्शीद, शराफत पुत्र लियाकत,पप्पु पुत्र लीला निवासीगण ग्राम किशोरपुर थाना जेवर गौतमबुद्धनगर छुटटा पशुओं को डंडे से मारकर भगा रहे थे। वादी के मना करने पर अभियुक्तों द्वारा वादी के साथ जान से मारने की नियत से मारपीट/गाली गलौच करना व जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिसके सम्बन्ध में उपरोक्त मुकदमा पंजीकृत किया गया था।गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।