अंतर्राष्ट्रीय

अफगानिस्तान में ही है जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर; पाकिस्तान के विदेश मंत्री का दावा

पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने एक बार फिर दावा किया है कि वैश्विक आतंकवादी और जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर (Masood Azhar) अफगानिस्तान में छुपा है. पाकिस्तान का ये बयान तालिबान की ओर से अफगानिस्तान में जैश सरगना की उपस्थिति से इनकार करने के कुछ दिनों बाद आया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में शुक्रवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी से पत्रकारों ने वैश्विक आतंकवादी और जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर से जुड़े सवाला किए. इस पर जरदारी ने कहा पाकिस्तान पहले ही बता चुका है कि आतंकी मसूद अजहर तालिबान में छिपा हुआ है. उन्होंने कहा कि अजहर जितना दुनिया के लिए खतरा है उतना ही पाकिस्तान के लिए भी. मसूद अजहर ने पाकिस्तान में भी कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया है. हमारी कोशिश है कि मसूद अजहर को जल्द से जल्द तालिबान में पकड़ा जाए.

संयुक्त राष्ट्र में भी पाकिस्तान उठा चुका है मुद्दा

पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा कि उसने संयुक्त राष्ट्र की ओर से घोषित एक आतंकवादी के अफगानिस्तान में होने के मुद्दे को अफगान अधिकारियों के सामने उठाया था. इससे एक दिन पहले तालिबान ने जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के अफगानिस्तान में होने की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया था. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता आसिम इफ्तिखार अहमद ने कहा, वह व्यक्ति घोषित आतंकवादी है और पाकिस्तान में कई आतंकी घटनाओं में शमिल होने के लिए वांछित है.

अफगानिस्तान के सामने भी उठाया जा चुका है मुद्दा

उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी अधिकारियों ने अजहर के अफगानिस्तान में होने के मुद्दे को कई बार अफगान अधिकारियों के सामने उठाया. प्रवक्ता ने अफगान अधिकारियों से अंतरराष्ट्रीय समुदाय को दिए गए आश्वासनों को पूरा करने के लिए ठोस और सत्यापन योग्य कार्रवाई करने का आग्रह किया कि वे किसी को भी किसी भी देश के खिलाफ अफगान धरती का उपयोग करने की अनुमति नहीं देंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights