देहरादून। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से आज सचिवालय में आईटीबीपी के महानिरीक्षक संजय गुंज्याल ने मुलाकात की। गुंज्याल ने सीएस राधा रतूड़ी को बॉर्डर आउटपोस्ट की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने सीमांत जनपदों पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और चमोली के जिलाधिकारियों से शीघ्र अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान करने का अनुरोध किया। ताकि वन भूमि हस्तांतरण के प्रकरणों का त्वरित निस्तारण हो सके। मुख्य सचिव ने आईटीबीपी को राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। मुख्य सचिव के आग्रह पर आईटीबीपी के चिकित्सकों द्वारा बॉर्डर के ग्रामों में निवासरत स्थानीय नागरिकों को स्वास्थ्य चिकित्सा सुविधा देने पर सहमति बनी।बैठक में विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को स्वास्थ्य सुविधाएं देने तथा टेलीमेडिसिन के माध्यम से दुर्गम इलाकों को हेल्थ केयर से जोड़ने पर चर्चा की गई।
Related Articles
बाजार में बिक रहे तरह-तरह के घी पर उठ रहे सवाल, न्यूनतम और अधिकतम दामों में 1500 रुपये प्रति किलो से अधिक का अंतर
September 22, 2024
3 लाख का कर्ज और सांड के हमले का दर्द, किसान ने फांसी लगा दी जान; सुसाइड नोट में लिखी ये बातें
August 14, 2023
Check Also
Close