खेलमनोरंजन

15.25 करोड़ रुपये में खरीदे जाने के लायक नहीं थे इशान किशन- शेन वाटसन

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आईपीएल-2022 के शुरुआती पांच मैच गंवा दिए हैं. टीम अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर मौजूद है. इस सीजन मुंबई ने युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को 15.25 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच शेन वॉटसन (Shane Watson) इससे नाखुश हैं. ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व ऑल राउंडर के मुताबिक ईशान किशन इतनी मोटी रकम में खरीदने लायक नहीं थे.

मुंबई इंडियंस ने चोटिल जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) पर 8 करोड़ रुपये खर्च किए थे, जो अभी कोहनी की चोट से उबर रहे हैं. पांच बार की चैंपियन टीम ने रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और कीरोन पोलार्ड को रिटेन किया था.

शेन वॉटसन ने ‘द ग्रेड क्रिकेटर’ पोडकास्ट में बातचीत में कहा, ‘‘मुंबई इंडियंस तालिका में निचले स्थान पर है, मुझे इसमें कुछ हैरानी नहीं हो रही क्योंकि उन्होंने नीलामी में हैरानी भरे फैसले किए. इशान किशन को खरीदने में इतनी सारी राशि खर्च करना. वह काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, लेकिन वह इतनी सारी राशि खर्च करने लायक खिलाड़ी नहीं हैं. ’’

इस सीजन ईशान किशन का प्रदर्शन

81* बनाम दिल्ली

54 बनाम राजस्थान रॉयल्स

14 बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स

26 बनाम आरसीबी

3 बनाम पंजाब किंग्स

शेन वाटसन ने जोफ्रा आर्चर को भी मोटी रकम पर खरीदने पर हैरानी जताई है. उन्होंने कहा, ‘‘जोफ्रा आर्चर के बारे में पता नहीं था कि वह खेलने आएंगे या नहीं? वह काफी समय से क्रिकेट नहीं खेले हैं. टीम के कुछ फैसले खराब रहे हैं.’’

Mumbai Indians Full Squad for IPL 2022:

ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), अनमोलप्रीत सिंह, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स, बासिल थंपी, सूर्यकुमार यादव, जयदेव उनादकट, फैबियन एलन, संजय यादव , रिले मेरेडिथ, रमनदीप सिंह, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल, अर्जुन तेंदुलकर, रितिक शौकीन, राहुल बुद्धि, अरशद खान, देवाल्ड ब्रेविस.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button