खेलमनोरंजन

IPL 2023 की चोट ने Kane Williamson को दिया गहरा दर्द, इस साल नहीं खेल पाएंगे ODI World Cup

आईपीएल के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस की ओर से खेल रहे केन विलियमसन बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. उनके दाएं घुटने पर चोट लगी थी. चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें सपोर्ट स्टॉफ के सहारे मैदान से बाहर जाना पड़ा था. वहीं इस चोट के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने यह पुष्टि की है कि उनका क्रूसिएट लिगामेंट टूट गया है और उन्हें इससे उबरने के लिए सर्जरी की आवश्यकता है. वहीं इसी चोट के बीच अब न्यूजीलैंड टीम के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, इसी चोट के कारण न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज वनडे वर्ल्ड कप 2023 से भी बाहर हो सकते हैं.

वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो सकते हैं केन विलियमसन

केन विलियमसन की चोट और उनकी सर्जरी को देखते हुए अब माना जा रहा है कि वह वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो सकते हैं. भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. वहीं केन के अगले तीन हफ्ते के भीतर घुटने की सर्जरी होने की संभावना है. ऐसे में सर्जरी के बाद इतने कम वक्त में रिकवर करना काफी मुश्किल है. इसे देखते हुए ही माना जा रहा है कि वह वर्ल्ड कप 2023 के चयनित टीम का हिस्सा नहीं होंगे.

चोट के बाद केन विलियसमन ने दिया बड़ा बयान

वहीं अपने चोट के बाद न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन ने बड़ा बयान दिया है. केन ने कहा कि ‘मुझे पिछले कुछ दिनों में बहुत समर्थन मिला है और इसके लिए मैं गुजरात टाइटन्स और न्यूजीलैंड क्रिकेट दोनों को धन्यवाद देना चाहता हूं. स्वाभाविक रूप से इस तरह की चोट लगना निराशाजनक है, लेकिन मेरा ध्यान अब सर्जरी कराने और रिहैब शुरू करने पर है. इसमें कुछ समय लगने वाला है, लेकिन मैं जल्द से जल्द मैदान पर वापसी करने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा’.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights