अपराध
प्रेम प्रसंग के चलते गर्भवती पत्नी की नहर में धक्का देकर की हत्या, जांच शुरू
पुलिस को गुमराह करने के लिए पत्नी की गुमशुदगी कराई दर्ज
उत्तर प्रदेश। युवक ने अपनी गर्भवती पत्नी को नहर में धक्का देकर मार डाला। शक के दायरे में आए आरोपी पति से जब सख्ती से पूछताछ हुई तो आरोपी ने चौंकाने वाला राज खोला। नहर से महिला के शव की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार, बुलंदशहर जिले के ककोड़ थाना इलाके के गांव हसनपुर बकसवा निवासी युवक ने अपनी गर्भवती पत्नी को नहर में धक्का देकर उसकी हत्या कर दी। इतना ही नहीं आरोपी पुलिस को गुमराह करने के लिए पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए थाने पहुंच गया।
जांच के दौरान शक होने पर जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो राज खुला। हसनपुर बकसवा निवासी युवक सोमवार को अपनी पत्नी की गुमशुदगी दर्ज करने के लिए थाना ककोड़ पहुंचा। आरोप लगाया कि उसकी पत्नी किसी के साथ चली गई। युवक की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो विवाहिता की गुमशुदगी के राज खुलते चले गए। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान प्रकाश में आया कि रविवार की शाम में युवक पत्नी के साथ नहर पर घूम रहा था। संदेह होने पर युवक को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की।
युवक ने बताया कि वह पत्नी को घुमाने के बहाने से बाइक पर बैठाकर ले गया था। नहर पर जाकर उसने पत्नी को नहर में धक्का दे दिया। उसे तैरना नहीं आता था। जिसके चलते वह नहर में डूब गई। पुलिस को गुमराह करने के लिए वह पत्नी के किसी और के साथ चले जाने आरोप लगाते हुए गुमशुदगी दर्ज करना चाहता था। वहीं मायके पक्ष के लोगों ने बताया कि उनकी पुत्री गर्भवती थी तीन साल पहले शादी हुई थी उसके एक बच्चा भी है। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। वही नहर में विवाहिता के शव की तलाश की जा रही है।