पॉलिटेक्निक के छात्र की सिर में गोली मारकर की हत्या, जांच शुरू
हाथरस। गांव अखईपुर में पॉलिटेक्निक के छात्र जनित (18) की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। छात्र का शव गांव से करीब 200 मीटर दूर सड़क पर पड़ा मिला है। उसके एक हाथ में तमंचा था और जेब से एक कारतूस भी बरामद हुआ है। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है। परिजनों का कहना है कि हत्या के बाद आत्महत्या दर्शाने के लिए शव के पास तमंचा रखा गया है। जतिन दाहिने हाथ से काम करता था और तमंचा बाएं हाथ में मिला है। वह गांव अखईपुर निवासी तेजवीर सिंह का पुत्र था।
पिछले साल उसने दीप इंटर कॉलेज इंटर से 12वीं की परीक्षा पास की थी और मथुरा के एक पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रवेश लिया था। वह 18 अक्टूबर शाम को मथुरा से अपने गांव आया था। 20 अक्टूब शाम करीब साढ़े पांच बजे वह फोन पर बात करते हुए घर से निकला था, उसके बाद वापस नहीं लौटा। इस बीच परिजनों को सूचना मिली कि किसी ने जतिन को गोली मार दी है, उसका शव गांव के बाहर पड़ा हुआ है। सूचना पर परिजन घटना स्थल की दौड़ पड़े। युवक के सिर में गोली लगी है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।