ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर
गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा एवं महिला एवं बाल अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से की जा रही है गहन कार्यवाही
नोएडा संवाददाता, पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में गौतमबुद्धनगर पुलिस व अभियोजन इकाई की प्रभावी पैरवी के परिणाम स्वरूप मुकदमा अपराध संख्या 497/2021 धारा 376,376AB भादवि, 3(2)(V) एससी/एसटी एक्ट व 5/6 पॉक्सो एक्ट, थाना सूरजपुर में मंगलवार को न्यायालय एडीजे/पोक्सो-2 द्वारा अभियुक्त लालू यादव पुत्र भूरे निवासी मोहम्मदपुर थाना जरीफनगर जिला बदायूं को आजीवन कारावास एवं 50,000 रुपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड जमा न करने पर एक वर्ष का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा लगातार अभियुक्तों को सजा दिलायी जा रही है। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की आगे भी प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।