व्यापार
अमेरिका में महंगाई के आंकड़ों में गिरावट, पिछले 12 महीनों में कम होकर 7.7 फीसद हुई मुद्रास्फीति
वाशिंगटन: अमेरिका में उपभोक्ता मुद्रास्फीति अक्टूबर में नरम होकर 7.7 प्रतिशत रही। यह आंकड़ा महंगाई को लेकर दबाव कम होने का संकेत है।
श्रम विभाग के बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार उपभोक्ता मुद्रास्फीति पिछले महीने सालाना आधार पर नरम होकर 7.7 प्रतिशत रही। सितंबर महीने में यह 8.2 प्रतिशत थी।
सालाना आधार पर वृद्धि जनवरी के बाद से सबसे कम है। खाद्य और ऊर्जा के दाम में उतार-चढ़ाव को छोड़कर मुख्य मुद्रास्फीति (कोर इनफ्लेशन) पिछले 12 महीने में 6.3 प्रतिशत रही। यह सितंबर महीने के 6.6 प्रतिशत वृद्धि के मुकाबले कम है।
अक्टूबर महीने में मुद्रास्फीति का आंकड़ा अर्थशास्त्रियों के अनुमान से कम है।