रुपयों के लेनदेन में युवक की ईंट से वारकर की हत्या, दोनों आरोपी भाई गिरफ्तार - न्यूज़ इंडिया 9
अपराधदिल्ली/एनसीआर

रुपयों के लेनदेन में युवक की ईंट से वारकर की हत्या, दोनों आरोपी भाई गिरफ्तार

दिल्ली। सराय रोहिल्ला इलाके में रुपयों के लेनदेन में दो भाइयों ने एक युवक की ईंट से वारकर हत्या कर दी। मृतक की शिनाख्त किशनगंज, यूपी निवासी मलखान (31) के रूप में हुई है। पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाकर दोनों आरोपियों को दबोच लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अतरौली, अलीगढ़, यूपी निवासी मोनू उर्फ मोना (24) और योगेंदर (33) के रूप में हुई है।

पुलिस की पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया है कि मजदूरी के रुपयों को लेकर इनका मलखान से विवाद था। इसी वजह से इन लोगों ने उसकी ईंट से वारकर हत्या कर दी। पहचान न हो इसके लिए आरोपियों ने उसके चेहरे पर ईंट के कई वार किए। पुलिस करीब 55 सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों तक पहुंची। उत्तरी जिला के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुधांशु वर्मा ने बताया कि 17 मार्च को उनकी टीम को हरिजन बस्ती, सराय रोहिल्ला रेलवे ट्रैक के पास एक युवक का शव बरामद हुआ था। बड़ी परेशानी के बाद उसकी पहचान मलखान के रूप में हुई। गांव के रहने वाले अवधेश कुमार ने उसकी पहचान अपने गांव के युवक के रूप में की।

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सीसीटीवी की पड़ताल हुई तो पुलिस को काुछ संदिग्धों का पता चला। उसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर दोनों भाइयों को प्रेम नगर, आनंद पर्वत से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने बताया कि वह मलखान के पास पेंट का काम करते थे। मलखान से मजदूरी के रुपयों को लेकर विवाद हुआ था। इसी वजह से इन लोगों ने 16 मार्च की रात रेलवे  लाइन के पास उसकी हत्या कर शव वहीं फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से मृतक का मोबाइल फोन, वारदात में इस्तेमाल ईंट और खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button