ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर

जनपद की वायु गुणवत्ता मानकों के अनुरूप बनाए रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जूम ऐप के माध्यम से बैठक संपन्न

ग्रेटर नोएडा संवाददाता, जनपद गौतमबुद्धनगर की वायु गुणवत्ता को मानकों के अनुरूप बनाए रखने एवं ग्रेप 3 के नियमों का जनपद में कड़ाई से पालन कराने के उद्देश्य से मंगलवार को जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में जूम ऐप के माध्यम से बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर जिला अधिकारी ने ग्रेप की समीक्षा करते हुए नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि जनपद में ग्रेप 3 लागू है। इसलिए यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि कहीं पर भी निर्माण कार्य न हो और सड़कों पर निरंतर एंटी स्मॉग गन के द्वारा पानी का छिड़काव किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कहीं पर भी निर्माण कार्य होता पाया जाता है तो उनको ग्रेप-3 के नियमों का उल्लंघन करने पर नोटिस जारी किए जाएं और ग्रेप-3 के नियमों का पालन सुनिश्चित कराया जाए। इस महत्वपूर्ण बैठक की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग के अधिकारियों का आह्वान किया कि उनके द्वारा भी अभियान चलाकर यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि जनपद में कहीं पर भी बिल्डिंग मटेरियल ले जाने वाले वाहन एनजीटी के नियमों का उल्लंघन न करते पाए जाएं और यदि उनके द्वारा उल्लंघन किया जाता है तो उनके चालान काटने की कार्रवाई की जाए ताकि जनपद की वायु गुणवत्ता मानकों के अनुरूप बनाई जा सके। उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उनके द्वारा संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि जनपद में कहीं पर भी ग्रेप 3 के नियमों उल्लंघन न हो। इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रभागीय वन अधिकारी गौतमबुद्धनगर, नोएडा व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारीगण, पुलिस विभाग के अधिकारीगण, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी गण तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights