नेफोमा रसोई में जरूरतमंदों को ₹5 में भरपेट भोजन के साथ फ्री तिरंगा दिया गया ।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट सामाजिक संस्था नेफोमा द्वारा आज गौड़ सिटी चौक पर नेफोमा रसोई की तहत जरूरतमंद लोगों को ₹5 में भरपेट भोजन के साथ-साथ अमृत महोत्सव के प्रचार प्रसार के लिए सभी को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा दिया गया और उन सभी लोगों से अपने अपने घरों में लगाने का आह्वान किया गया, कई ऑटो रिक्शा चालकों ने दो दो तिरंगा लिए उनका कहना था कि हम अपनी ऑटो रिक्शा में और घर मे भी तिरंगा को लगाएंगे । ग्रेटर नोएडा से रसोई में सहयोग देने के लिए सीनियर एडवोकेट के०के० सिंह ने अपने हाथों से जरूरतमंद लोगों को खाना वितरण किया
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि आज रसोई में लगभग 350 लोगों ने भरपेट भोजन किया और सभी को अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा दिया गया जो कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सहयोग से वितरण के लिए नेफोमा टीम को दिया गया था इसके साथ ही ही नेफोमा टीम ने हैबतपुर दुर्गा एनक्लेव एंक्लेव, वेदांतम सोसायटी, में झंडा वितरण किए ।
आज नेफोमा रसोई में उमेश सिंह, सुशील सैनी, संतोष वर्मा, राजेन्द्र मन्टू, अनूप कुमार, एडवोकेट के०के० सिंह शहनाज खान आदि सदस्यों ने भाग लिया ।