जेवर में मोहम्मद दिलशाद सैफी को जेवर नगर अध्यक्ष घोषित कर पत्र सौंपा
आज गौतम बुध नगर के जेवर में मोहम्मद दिलशाद सैफी को जेवर नगर अध्यक्ष घोषित किया और उन्हें पत्र सौंपा
उसके बाद जेवर ब्लॉक में राष्ट्रीय लोक दल के बहुजन उदय अभियान के तहत जेवर ब्लॉक के गांव मॉडलपुर, मांगरोली, बंजारे मंडिया, और रामनेर मैं जनसंपर्क कर राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय चौधरी जयंत सिंह जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाया पार्टी का घोषणा पत्र लोगों को पढ़कर सुनाया और लोगों को जोड़ने का काम किया
इस मौके पर जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव में किसान और मजदूर साथ मिलकर सरकार बनाएगा और इस तानाशाह है और निकम्मी सरकार से लोगों को निजात दिलागा
इस मौके पर जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी चौधरी किशन सिंह दिलशाद सैफी सतपाल फौजी ओमवीर चौधरी जावेद फरीद सुल्तान संगीत हरकेश चौधरी अशोक जाटव सत्यवान जाटव देबू आदि लोग साथ रहे