अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

औरैया में पांच दिन से लापता शिक्षक का शव फंदे से लटका मिला, स्‍वजनों का रो-रोकर बुरा हाल

औरैया- उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में गांव भदौरा मोड़ के पास बीते शुक्रवार की सुबह तीन दिन से लापता एक शिक्षक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गमछा के सहारे पेड़ से लटका मिला था. जहां शिक्षक का आधा शरीर जमीन से लगा था. ऐसे में स्थानीय लोगों ने शव को लटकता देख थाना बेला पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारा. घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे एसपी समेत पुलिस फोर्स ने शव को फंदे से उतार कर पीएम के लिए भेजने के साथ मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.

दरअसल, ये मामला औरैया जिले के बेला थाना क्षेत्र के बड़ौरा गांव का है. जहां पुलिस को एक ग्रामीणों के जरिए एक सूचना मिली कि एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला है. सूचना मिलते ही मौके पर बेला थाना की फोर्स मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतारकर उसकी शिनाख्त की गई. तो पता लगा यह शव एक शिक्षक प्रमोद कुमार का है. जो कि बेला थाना क्षेत्र के ही गांव धरमंगदपुर का रहने वाला है. पुलिस ने मृतक शिक्षक के परिजनों को इस घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने ने शव को देखकर चीख-पुकार मच गई.

क्या है मामला?

वहीं, घटना की जानकारी लगते ही मौके पर एसपी समेत फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची. जहां शव को कब्जे में लिया तो वही फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर सबूतों को इकट्ठा भी किया. इसके साथ ही पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की, जिसमें परिजनों ने बताया की मृतक युवक एक शिक्षक है. जो कन्नौज जिले के तिर्वा मैं एक प्राथमिक उच्च विद्यालय में सहायक शिक्षक के पद पर तैनात है.

दरअसल, बीते 3 दिन पहले से शिक्षक स्कूल के लिए घर से निकला था. लेकिन वह घर वापस नहीं आया जिसके बाद हम लोगों ने शव की काफी तलाश की. लेकिन शिक्षक प्रमोद का कहीं पता नहीं लगा थक हार कर तिर्वा थाने में प्रमोद शिक्षक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

इसके साथ ही गुमशुदगी के पोस्टर भी छपवा आए थे. सुबह यह सूचना पुलिस के जरिए परिजनों को दी गई. परिजनों की तरफ से अभी भी कोई तहरीर नहीं दी गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.इस मामले में पुलिस हत्या या आत्महत्या के पीछे की वजह जानने के लिए पुलिस परिजनों और दोस्त मित्रों से भी पूछताछ करने की बात कह रही है.

SP बोली- शव को PM के लिए भेजवाया, कार्रवाई जारी

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने बताया कि मृतक की शिनाख्त शिक्षक प्रमोद कुमार के रूप में हुई है. मृतक शिक्षक प्रमोद कुमार मूल रूप से औरैया के बिधूना कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले थे. इनकी तैनाती कन्नौज के तिर्वा थाना क्षेत्र में थी. बताया जा रहा है कि मृतक 3 दिन से घर नहीं लौटा था. जिसकी सूचना पर परिजनों के द्वारा तिर्वा थाने में दी गई. जिसकी गुमशुदगी दर्ज है. फिलहाल,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इसके साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights