बर्खास्त महासचिव आलोक नागर द्वारा की सामुदायिक केंद्र पर डेल्टा-2 पर की गई मीटिंग का खंडन करता हूं
आज दिनांक 18-12-2022 बर्खास्त महासचिव आलोक नागर द्वारा की सामुदायिक केंद्र पर डेल्टा-2 पर की गई मीटिंग का खंडन करता हूं इसका कोई आधार नहीं है समस्त सेक्टर वासियों को पता है कि मैंने और मेरी टीम ने सेक्टर में घर-घर जाकर चंदा इकट्ठा किया और सीसीटीवी कैमरे लगवाए लाइब्रेरी का कार्य प्रगति पर है जबकि गेट नंबर 4 का कार्य प्रगति पर है मैंने सेक्टर के सभी सम्मानित लोगों की भावनाओं का सम्मान करता हूं मैंने अक्टूबर मैं सामुदायिक केंद्र के अंदर लाइब्रेरी के संबंध में लगभग 200 सेक्टर वासियों के सामने कहा था कि जो विवाद आरडब्लूए के अंदर बर्खास्त महासचिव व अन्य लोगों के द्वारा विवाद उत्पन्न किया गया है उनको वापस ले लेना चाहिए और जो मेरे ऊपर तरह-तरह के आरोप लगाए गए हैं उनका भी प्रमाण देना होगा मैं तुरंत अग्रिम चुनाव की घोषणा करने के लिए तैयार हूं बाइलॉज में कार्यकाल आज भी 5 वर्ष का है उसमें भी संशोधन किया जाएगा अन्यथा चुनाव के बाद भी जैसे मैंने बर्खास्त महासचिव व अन्य लोगों द्वारा विवाद बना रहा मैं ऐसी स्थिति पैदा नहीं होने दूंगा मैं सेक्टर को एक साफ-सुथरी आरडब्लूए देना चाहता हूं इसलिए मैं सेक्टर वासियों को संस्था के प्रति कोई भी विवाद आगे के लिए बाकी नहीं छोड़ना चाहता बायलॉज में संशोधन भी किया जाना अति आवश्यक है इस विवाद के निस्तारण की सर्टिफाइड कॉपी मेरठ रजिस्टार के द्वारा जिस दिन मुझको प्राप्त हो जाएगी उसके तुरंत बाद चुनाव की घोषणा करते हुए चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराए जाने के लिए मैं तैयार हूं
अजब सिंह प्रधान आरडब्ल्यूए अध्यक्ष डेल्टा -2