नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के 21वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद के साथ मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुआ। हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान हार्दिक पांड्या की नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट पर 162 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद ने कप्तान विलियमसन के अर्धशतक के दम पर 19.1 ओवर में 2 विकेट गंवाकर जीत का लक्ष्य हासिल करने में कामयाब हुआ। गुजरात की तीन जीत के बाद यह टूर्नामेंट में पहली हार रही।
हैदराबाद की पारी, केन का अर्धशतक
गुजरात से मिले 163 रन के लक्ष्य का पीछा करने हैदराबाद की तरफ से कप्तान केन विलियमसन और अभिषेक शर्मा की जोड़ी उतरी। दोनों ने टीम के लिए सधी हुई शुरुआत करते हुए पहले 5 ओवर में 25 रन जोड़े। पावरप्ले के आखिरी ओवर में अभिषेक शर्मा ने लोकी फुर्ग्युसन को 4 चौके जड़ते हुए 17 जोड़े। राशिद खान ने अभिषेक शर्मा को 41 रन के स्कोर पर साइ सुदर्शन के हाथों कैच करवाया। 10 ओवर के बाद हैदराबाद की टीम ने 1 विकेट के नुकसान के बाद 75 रन जोड़े।
शानदार लय में नजर आ रहे राहुल त्रिपाठी 17 रन बनाने के बाद रिटायर हर्ट होकर वापस लौटे। 13.1 ओवर में वह छक्का लगाने के बाद अचानक पलटते हुए जमीन पर गिर गए। उनके पैर में दर्द हुआ और फिर उनको देखने आए फीजियो के साथ मैदान छोड़ने का फैसला लिया। 42 गेंद पर 1 चौका और 4 छक्के की मदद से कप्तान केन ने अपना अर्दशतक पूरा किया। 57 रन के स्कोर पर हार्दिक की गेंद पर बड़ा शाट लगाने की कोशिश में केन आउट हुए।
निकोलस पूरन ने आखिर में 18 गेंद पर 2 चौके और इतने ही छक्के जड़ते हुए 34 रन की नाबाद पारी खेल टीम को जीत तक पहुंचाया। दूसरी छोर पर उनका साथ एडेन मारक्रम ने दिया जो 12 रन पर नाबाद लौटे।
गुजरात की पारी, कप्तान हार्दिक ने लगाया अर्धशतक
गुजरात की तरफ से पारी की शुरुआत करने शुभमन गिल और मैथ्यू वेड उतरे, लेकिन गिल ने अपना विकेट 7 रन के स्कोर पर गंवा दिया। भुवी की गेंद पर गिल का कैच राहुल त्रिपाठी ने लपक गिया। गुजरात का दूसरा विकेट साई सुदर्शन के तौर पर गिरा जिन्हें टी नटराजन ने 11 रन पर कप्तान केन के हाथों कैच करवा दिया। मैथ्यू वेड ने टीम के लिए 19 रन की पारी खेली, लेकिन उमरान मलिक ने उन्हें अपना शिकार बनाया और पगबाधा आउट कर दिया। डेविड मिलर को मार्को जानसेन ने 12 रन पर कैच आउट करवा दिया।
अभिनव मनोहर 35 रन बनाकर भुवी की गेंद पर कैच आउट हो गए। राहुल तेवतिया 6 रन बनाकर रन आउट हो गए। कप्तान हार्दिक पांड्या ने 42 गेंदों पर नाबाद 50 रन की पारी खेली। राशिद खान बिना खाता खोले ही नटराजन की गेंद पर आउट हो गए। हैदराबाद की तरफ से भुवी और नटराजन ने दो-दो विकेट लिए।
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन
मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, लाकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकांडे।
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (सी), राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन (डब्ल्यू), एडेन मार्कराम, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, उमरान मलिक, टी नटराजन।
गुजरात की टीम जहां तीन में से तीन मैच जीतकर बुलंद हौसले के साथ मैदान पर उतरेगी तो वहीं हैदराबाद ने भी पिछले मैच में चेन्नई को हराया था और इस टीम का भी आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है। गुजरात की टीम अंकतालिका में 6 अंकों के साथ अभी तीसरे नंबर पर है तो वहीं 2 अंक के साथ हैदराबाद आठवें स्थान पर है। इस मैच में कप्तान केन के लिए हार्दिक पर पार पाना आसान तो नहीं होगा।