अपराधउत्तर प्रदेश
पति हाथ-पैर बांधकर करता शारीरिक शोषण, विरोध करने पर की मारपीट, केस दर्ज

आगरा। महिला थाने में पति की हरकतों और ससुराल वालों की मारपीट से तंग आकर एक महिला ने केस दर्ज कराया है। आरोप है कि पति नशीली गोलियां खिलाने के बाद हाथ-पैर बांधकर शारीरिक शोषण करता है। विरोध पर मारपीट करता है। महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी नवंबर 2019 में राजस्थान के एक युवक के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति व अन्य ससुराल वाले मारपीट करते हैं। परेशान होकर कई बार मायके आ गई तो उन्होंने भी हर बार वापस पति के साथ भेज दिया। पति के साथ रहने से मना किया तो भी उत्पीड़न किया गया। पति कहता है कि ‘मेरी नहीं तो किसी और की भी नहीं होने दूंगा।’