पंजाब। लुधियाना में एक पति इस कदर हैवान बना कि उसने अपनी पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी। लुधियाना ताजपुर रोड पर बुधवार देर रात आरोपी अपनी पत्नी को बेल्ट इस कदर पीटा कि उसकी जान चली गई। आरोपी ने इसलिए पत्नी को मार डाला क्योंकि महिला ने पति के साथ शादी समारोह में जाने के लिए मना कर दिया था। इस बात से गुस्साए पति ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए पत्नी की जान ले ली। मृतका की पहचान रीना के तौर पर हुई है। वहीं पुलिस ने आरोपी पति गगनदीप चोपड़ा को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार मृतका रीना ने नवरात्र का व्रत रखा था। आरोपी पति ने उसे शादी समारोह में चलने के लिए कह रहा था। इसपर रीना ने शादी में जाने से इनकार कर दिया। इसी बात से गुस्साए आरोपी ने उसे पीटना शुरू कर दिया। आसपास के लोगों ने महिला के चीखने की आवाज सुनी तो रीना के मायके वालों को सूचना दी। मायके वाले उसके घर पहुंचे जहां रीना घायल अवस्था में पड़ी थी। उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
मृतका रीना के भाई राजकुमार ने बताया कि वह ताजपुर रोड पर रहते हैं। 12 साल पहले उनकी बहन रीना की शादी गगनदीप चोपड़ा से हुई थी। ससुराल वाले शादी के दो साल बाद ही उसकी बहन को परेशान करने लगे। आरोपी गगनदीप पहले भी कई बार उनकी बहन को मारपीट करता था। बीती रात गगनदीप ने रीना को बच्चों के साथ एक शादी समारोह में साथ चलने की बात कही तो रीना ने शादी में जाने से इनकार कर दिया। रीना ने कहा था कि उसके नवरात्र के उपवास चल रहे हैं, जिस कारण वह शादी समारोह में नहीं जा सकती। बार-बार मना करने पर गगनदीप भड़क गया। इसके बाद आरोपी ने बेल्ट से पीट-पीट कर रीना को मार दिया। थाना डिविजन-7 के एसएचओ सब इंस्पेक्टर भूपिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी गगनदीप चोपड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। उसे शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा।