यूपी के कानपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और लोडर की भिड़ंत में तीन की मौत
कानपुर: यूपी के कानपुर में गुरुवार देररात कानपुर-सागर हाईवे पर ट्रक और छोटा हाथी के बीच भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि छोटा हाथी (लोडर) के परखच्चे उड़ गए। एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को लोडर से बाहर निकाला। पुलिस ने तीनों घायलों को सीएचसी भेजा। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हैलट के लिए रेफर कर दिया। इलाज के दौरान तीनों घायलों की मौत हो गई। मौत की खबर जब गांव पहुंची तो तीनों परिवारों में कोहराम मच गया।
घाटमुपर थाना क्षेत्र स्थित धमरपुर बंबा के पास घाटमपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रहे छोटा हाथी को टक्कर मार दी। इस हादसे में लोडर सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को निकालने के लिए पुलिस को एक घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। जिसकी वजह से घायलों की हालत और बिगड़ गई।
एक ही गांव के हैं तीनों मृतक
छोटा हाथी (लोडर) हिरनी गांव निवासी सुनील कुमार का था। लोडर में सुनील के साथ हिरनी गांव निवासी नरेंद्र और सतीश सवार थे। तीनों गांव धमरपुर बंबा होते हुए गांव जा रहे थे। इसी दौरान ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई।
गांव में पुलिस बल तैनात
छोटा हाथी सवार सुनील, नरेंद्र और सतीश एक ही गांव के रहने वाले हैं। गांव में एक साथ तीन मौतों से चीख-पुकार मच गई। शुक्रवार को तीनों शव पोस्टमॉर्टम के बाद गांव पहुंचेंगे। पुलिस ने गांव में भारी पुलिस को तैनात कर दिया है, ताकि ग्रामीण अंतिम संस्कार से पहले बवाल न कर सकें।