मुजफ्फरनगर में भीषण सड़क हादसा, बोलेरो ने बाइक सवार 3 लोगों को कुचला; दर्दनाक मौत
जनपद में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक बोलोरो कार ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया। जिसमें मौके पर ही एक दंपति और उनके बेटे की दुखद मृत्यु हो गई जबकि कार सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल ड्राइवर को जहां उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया तो वहीं शवो का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर पुलिस ने अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
शामली मुजफ्फरनगर मार्ग पर हुआ हादसा
दरअसल घटना तितावी थाना क्षेत्र के शामली मुजफ्फरनगर मार्ग की है, जहां रविवार को नगर कि भारतीय कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय निशु नामक एक व्यक्ति अपनी पत्नी बिना और अपने 11 वर्ष के बेटे आरव के साथ अपनी ससुराल सिसौली बाइक से सवार होकर जा रहा था। उसी दौरान तितावी बाईपास पर हरियाणा नंबर की एक बोलोरो कार ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते निशु उसकी पत्नी बिना और बेटे आरव की जहां मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तो वही बोलोरो कार का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जहां घायल कार के ड्राइवर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया तो वहीं शवो का पंचनामा भर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।