उत्तर प्रदेशराज्य

बारिश की वजह से इन जिलों के स्कूलों में घोषित की गई छुट्टी, अभी जारी रहेगी वर्षा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लगातार हो रही बारिश के कारण कानपुर, लखनऊ, आगरा, मेरठ, बहराइच, कासगंज, हापुड़ और अलीगढ़ में एक-दो दिन तक स्कूल बंद (School Closed) रखने का फैसला किया गया है. आगरा,अलीगढ़ और कासगंज में 10 और 11 अक्टूबर को स्कूल बंद रहेंगे जबकि हापुड़, कासगंज, मेरठ और बहराइच में 10 अक्टूबर को स्कूल बंद रखने का फैसला प्रशासन ने किया है.

लखनऊ और कानपुर को लेकर आदेश

राजधानी लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने आदेश जारी करते हुए कहा, ‘जनपद लखनऊ के सभी क्षेत्र में 9 अक्टूबर के शाम से हो रही अत्यधिक वर्षा और मौसम विभाग द्वारा 10 अक्टूबर के लिए जारी की गई चेतावनी को देखते हुए  12वीं तक के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी सरकारी, गैर सरकारी, प्राइवट स्कूलों में 10 अक्टूबर को अवकाश घोषित किया गया है.’ वहीं कानपुर के जिला विद्यालय निरीक्षक राम किशोर ने जिलाधिकारी के निर्देश का पालन करते हुए कानपुर नगर में कक्षा एक से 12 तक के सभी बोर्ड के स्कूलों को 10 अक्टूबर को बंद करने की घोषणा की.

नोएडा और गाजियाबाद में भी बंद रहेंगे स्कूल

गाजियाबाद में भारी बारिश को देखते हुए सोमवार को कक्षा 1 से कक्षा 12 तक स्कूल बंद रहेंगे. गौतम बुद्ध नगर में 10 अक्टूबर को कक्षा एक से कक्षा 12 तक के समस्त बोर्ड स्कूलों में अवकाश किया घोषित किया गया है.

आगरा में जलभराव से स्थिति विकराल

आगरा में लगातार हो रही बारिश और उससे हुए जलभराव ने जिले में विकराल स्थिति पैदा कर दी है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के विद्यालयों में 10 और 11 अक्टूबर को छुट्टी घोषित कर दी है. जिलाधिकारी के निर्देश पर कक्षा नर्सरी से 12वीं तक सभी बोर्ड के राजकीय, परिषदीय, माध्यमिक, सहायता और मान्यता प्राप्त स्कूलों में सोमवार और मंगलवार को छुट्टी रहेगी. उधर, मेरठ में भी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. यहां के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने 10 अक्टूबर को कक्षा 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है और यह सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगी.

बहराइच में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश

बहराइच जिला में मौसम विभाग ने 10 अक्टूबर को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है जिसे देखते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी ने कक्षा एक से लेकर 12वीं  तक सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है. कासगंज में भी स्कूल बंद करने का फैसला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने लिया है. उन्होंने दो दिन सोमवार और मंगलवार को सभी बोर्डों के कक्षा आठ तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं. ठीक इसी तरह हापुड़ में भी 10 अक्टूबर को कक्षा आठवीं तक छुट्टी घोषित कर दी गई है. जिलाधिकारी मेधा रूपम के आदेश पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने बच्चों की छुट्टियां घोषित कर दी हैं.

अलीगढ़ में 10-11 अक्टूबर को बंद रहेंगे स्कूल

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भी जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के आदेशानुसार सभी बोर्ड के 12वीं तक के स्कूलों को 10 और 11 अक्टूबर तक बंद रखने को कहा गया है. यहां रुक-रुककर बारिश हो रही है जबकि मौसम विभाग ने 10 अक्टूबर को भी यहां बारिश का अनुमान जताया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights