चेन्नई: मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेपक स्टेडियम में नहीं चला। तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए रोहित दीपक चाहर की गेंद पर स्वीप शॉट खेलने की कोशिश में शॉर्ट थर्ड मैन पर लपके गए। उन्हें तीन गेंद में खाता खोले बगैर पवेलियन वापस लौटना पड़ा। रोहित शर्मा इस सीजन में दूसरी बार शून्य पर आउट हुए और अपनी टीम को मुश्किल से नहीं उबार पाए।
ROHIT को NOHIT शर्मा कर लेना चाहिए नाम
हिटमैन के नाम से विश्व क्रिकेट में प्रसिद्ध रोहित शर्मा के इस प्रदर्शन को देखकर साल 1983 में भारत को पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाली टीम शामिल रहे धाकड़ सलामी बल्लेबाज कृष्णमचारी श्रीकांत ने रोहित शर्मा को नाम बदलने की सलाह दे डाली। चेन्नई और मुंबई के बीच मुकाबले के दौरान कमेंट्री के करते हुए उन्होंने गुस्सा जाहिर किया और उन्हें रोहित(ROHIT) से अपना नाम नोहित( NOHIT) शर्मा करने का सलाह दे डाली।
10 मैच में बना पाए हैं केवल 184 रन
रोहित शर्मा के लिए मौजूदा सीजन में खेले 10 मैच में एक बार भी नाबाद रहे बगैर 18.40 के मामूली औसत और 136.90 के स्ट्राइक रेट से 184 रन बना सके हैं। उनके बल्ले से इस दौरान एक अर्धशतक निकला है। 65 रन की ये पारी उन्होंने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेली थी। ऐसे में उनके ऊपर लगातार खराब प्रदर्शन की वजह से सवाल उठ रहे हैं।