हिजाब विवाद: छात्राओं को हिजाब पहनने से रोकने पर कर्नाटक में प्रिंसिपल को मिली जान से मारने की धमकी
बेंगलुरु: कर्नाटक में हिजाब विवाद को लेकर तनाव बढ़ता दिख रहा है। कालेज से हिजाब पहने छात्राओं को वापस भेजने पर प्रिंसिपल को जान से मारने की धमकी दी गई है। मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने धमकी देने वाले युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है। मदिकेरी जिले के जूनियर कालेज प्रिंसिपल विजय की शिकायत के बाद साइबर क्राइम पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक मोहम्मद तौसीफ नाम के युवक ने सोशल मीडिया पर प्रिंसिपल को धमकी दी थी। अपनी सफाई में जूनियर कालेज प्रिंसिपल के विजय ने बताया कि उन्होंने छात्रों से सिर्फ सरकारी आदेश का पालन करने के लिए कहा था। उन्होंने कर्नाटक हाई कोर्ट द्वारा जारी अंतरिम आदेश को लेकर बच्चों को समझाने की कोशिश कि लेकिन इसके विपरीत छात्रों ने बहस शुरू कर दी। विजय ने छात्रों को नासमझ बताया, लेकिन सोशल मीडिया पर धमकी के खिलाफ उन्होंने रोष व्यक्त किया है।
सोशल मीडिया पर बच्चों के साथ कालेज प्रिंसिपल के बहस का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो छात्राओं द्वारा हिजाब पहनने पर पुलिस को कार्रवाई करने के लिए कहते दिख रहे हैं। इस दौरान वो छात्राओं से कक्षाओं में जाने लिए जोर देते भी दिखे।