शराब के लिए पैसे न देने पर की पत्नी की हत्या, बेटे के सीने व हाथ पर भी किए कई वार
दिल्ली। कल्याणपुरी में शराब के लिए पैसे न देने पर पति ने पत्नी और बेटे पर चाकू से हमला कर दिया। घायल मां-बेटे को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद 14 साल के बेटे को छुट्टी दे दी गई। वहीं, महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस आरोपी की तलाश करते हुए अलीगढ़ स्थित गांव पहुंची तो पता चला कि उसने फंदे से लटककर जान देने की कोशिश की है। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उसे गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस के अनुसार, मंगलवार सुबह 7:30 बजे सूचना मिली कि कल्याणपुरी, ई-ब्लॉक खिचड़ीपुर निवासी संजय ने पत्नी गीता और बेटे राज पर चाकू से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया है। घायलों को लाल बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गीता के पेट और बेटे के सीने व हाथ पर वार किए गए थे।
अस्पताल में बेटे ने पुलिस को बताया कि वह परिजनों के साथ दो साल से किराये पर रह रहा था। पिता शराब पीने के आदी हैं। पिता अक्सर मां से शराब के लिए पैसे मांगते थे। मंगलवार सुबह पिता शराब के नशे में आए और पांच सौ रुपये मांगने लगे। पैसे देने से मना करने पर संजय ने मां-बेटे पर चाकू से हमला कर दिया। पड़ोसी महेंद्र ने दोनों को ई-रिक्शा से लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया।तबीयत बिगड़ने पर गीता को वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन देर रात गीता ने दम तोड़ दिया।
पुलिस से बचने के लिए संजय मौके पर मोबाइल फेंककर फरार हो गया। तकनीकी जांच से पता चला कि वह अलीगढ़ स्थित गांव चला गया है। गांव पहुंचने पर पुलिस को पता चला कि आरोपी ने एक पेड़ में लटककर खुदकुशी की कोशिश की थी। गांव वालों ने उसे बचा लिया था। संजय गाजीपुर की भैंस मंडी में सफाई करता था। शराब की लत की वजह से उसे एक महीने पहले काम से निकाल दिया गया था। गीता आईपी एक्सटेंशन स्थित एक घर में घरेलू सहायिका थी, लेकिन उसने भी काम छोड़ दिया था।