मातम में बदली खुशियां, शादी के भोज में गैस सिलिंडर में रिसाव से लगी भीषण आग, 22 झुलसे
हमीरपुर: उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के राठ क्षेत्र में बुधवार देर रात शादी समारोह में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लगने से हलवाई समेत 22 लोग झुलस गये। गंभीर हालत में 8 लोगों को झांसी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है।
सिलेंडर में रिसाव होने के चलते लगी आग
पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के लीगा गांव में अर्जुन अहिरवार के लड़के हेमराज की कल बारात जानी है। आज प्रीति भोज का कार्यक्रम चल रहा था। घर के बाहर खाना बनाया जा रहा था कि तभी अचानक सिलेंडर में रिसाव होने के चलते आग पकड़ ली।
आग की चपेट में आकर राठ कस्वा निवासी हलवाई महीपत के अलावा पार्वती, कस्तूरी, थर्मपाल, अरबिंद, पुनीत, कृष, सुनील व उसकी पत्नी शशि, उसकी दो साल की बच्ची शिवानी व अमित, कृपाल, विनोद के अलावा कस्वा राठ निवासी मासूम रचित, आयुष, आनंद, आशीष आदि 22 लोग घायल हो गये। जिसमे महीपत कस्तूरी, पार्वती तारारानी, शशि लाड़कुवर, आनंद समेत 8 लोगो को झांसी रेफर कर दिया गया है। शेष का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राठ में किया जा रहा है।